धनबाद, अप्रैल 14 -- धनबाद, वरीय संवाददाता संत एंथोनी चर्च में रविवार को पाम संडे मनाया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों ईसाई धर्मावलंबी शामिल हुए। सभी ने हाथों में खजूर की डाली को लहराते हुए यहूदियों के बालकों ने, प्रभु की जय....गाते हुए प्रभु यीशु का स्वागत किया। चर्च के फादर अमातुस कुजूर तथा सहायक फादर प्रदीप मरांडी ने लाल रंग का वस्त्र पहन कर सभी के हाथों में पकड़े हुए खजूर की डाली को आशीष की। इसके बाद विश्वासियों ने जुलूस के रूप में चर्च में प्रवेश किया और प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ। प्रार्थना सभा को संबोधित करते हुए फादर अमातुस कुजूर ने कहा कि इस दिन प्रभु यीशु जब अपने घर विजयी होकर येरुशलम को लौटे थे तो वहां के लोगों ने खजूर की डाली लहराते हुए उनका स्वागत किया गया था। ईसाईयों के लिए खजूर पर्व एक अनुस्मारक है। प्रभु यीशु की पीड़ा को करते ह...