गोरखपुर, अगस्त 14 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता देवरिया बाईपास स्थित पाम पैराडाइज योजना के तहत एलआइजी और ईडब्ल्यूएस आवासों के लिए आवेदन की तिथि 21 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। पहले अंतिम तिथि 14 अगस्त निर्धारित थी। गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) के उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन ने आवेदकों की समस्याओं को देखते हुए यह निर्णय लिया। असल में आवेदन की प्रक्रिया में बड़ी संख्या में लोग आय प्रमाण पत्र न बन पाने से वंचित रह गए थे। इसिलए जीडीए उपाध्यक्ष ने आवेदन की अंतिम तिथि 21 अगस्त तक बढ़ा दी। फिलहाल आवेदन की अंतिम तिथि के बाद सभी प्रपत्रों की जांच की जाएगी। दस्तावेज अधूरे पाए जाने पर आवेदन निरस्त होंगे। सितंबर में योजना की लाटरी ऑफलाइन माध्यम से होगी, जिसका यूट्यूब पर लाइव प्रसारण होगा। नवरात्र मुख्यमंत्री के हाथों आवंटियों को कब्जा पत्र और चाबी सौंपी दिलान...