गोरखपुर, अगस्त 22 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता। गोरखपुर-देवरिया बाईपास स्थित पाम पैराडाइज योजना के तहत बनाए गए सस्ते आवासों के लिए आवेदन की प्रक्रिया गुरुवार को खत्म हो गई। 120 सस्ते फ्लैट के लिए 9012 आवेदन मिले हैं। ईडब्लूएस के 50 फ्लैट के लिए सर्वाधिक 6118 और एलआइजी के 70 फ्लैट के लिए 2887 आवेदन मिले हैं। जीडीए से मिली जानकारी के मुताबिक, आखिरी के सप्ताह में ईडब्लूएस और एलआइजी फ्लैट के लिए 5000 से अधिक आवेदन आए हैं। 14 अगस्त तक आवेदनों की संख्या 4216 थी जो 21 अगस्त को बढ़ कर 9012 हो गई है। आखिरी दिन करीब 1000 लोगों ने आवेदन किया। पूरे दिन जीडीए के कंप्यूटर सेल में आवेदक जुटे रहे। सेल में तैनात प्राधिकरण के कर्मचारी ऋषभ कर्ण, दीपांकर गुपता देर शाम तक लोगों की समस्याओं का निराकरण करते रहे। गोरखपुर विकास प्राधिकरण अब दोनों वर्गों के फ्लैटों...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.