गोरखपुर, जुलाई 5 -- गोरखपुर। रामगढ़ताल क्षेत्र स्थित पाम पैराडाइज परियोजना में ईडब्ल्यूएस और एलआइजी फ्लैट का पंजीकरण जुलाई आखिर में शुरू हो सकता है। दोनों ही श्रेणी के फ्लैट की प्रस्तावित दरें संशोधित (रिवाइज) की जा रही हैं। उम्मीद है कि दरों में करीब 20 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी हो सकती है। परियोजना के डेवलपर्स ने महानगर की आबादी 10 लाख से अधिक होने का हवाला देते हुए नए सिरे से कॉस्टिंग की मांग की है। डेवलपर्स ने नगर निगम की ओर से आरटीआई में दिए गए एक जवाब का हवाला देते हुए नए सिरे से कॉस्टिंग की मांग की है। नगर निगम ने अपने जवाब कहा है कि महानगर की आबादी 10.50 लाख से अधिक है। हालांकि 2011 के बाद जनगणना नहीं हुई लेकिन अन्य सुविधाओं के हवाले निगम ने यह आकलन किया है। जीडीए वीसी आनन्द वर्द्धन ने बताया कि पाम पैराडाइज में बनाए गए ईडब्ल्यूएस एव...