गाजीपुर, अक्टूबर 16 -- गाजीपुर, संवाददाता। डीएम अविनाश कुमार की ओर से निर्देश पर सहायक आयुक्त खाद्य रमेशचंद्र पाण्डेय के नेतृत्व में मिलावटखोरों के खिलाफ गुरुवार को अभियान चलाया गया। विभागीय टीम ने कुल सात नमूनों को संग्रहित करते हुए जांच के लिए भेज दिया। इसके साथ ही एक लाख 45 हजार 664 रूपया की सामग्रियों में खामिया मिलने पर सीज किया गया। खाद्य विभाग की टीम आदर्श गांव हुसैनपुर स्थित आनंद गुप्ता के प्रतिष्ठान श्री अन्नपूर्णा फूड प्रोडक्ट से रिफाइण्ड पामोलीन आयल का एक नमूना संग्रहित करते हुए 1138 किलोग्राम रिफाइण्ड पामोलीन आयल अनुमानित मूल्य-145664 रूपया सीज किया गया। कासिमाबाद चौराहा स्थित पंकज यादव के प्रतिष्ठान मेसर्स-रसप्रिया स्वीट से काजू बर्फी एवं स्ट्रोबेरी मिठाई का एक एक नमूना संग्रह किया गया। इसके साथ ही विनिर्माण स्थल से खोवा का ए...