पौड़ी, सितम्बर 17 -- बीती 6 अगस्त से टूटी पाबौ की पेयजल योजना करीब डेढ़ महीने में बन पाई। इस योजना से पाबौ क्षेत्र के सात गांवों के एक हजार उपभोक्ताओं को पेयजल सप्लाई होती है। योजना के ठीक होने के बाद ग्रामीणों ने भी राहत की सांस ली है। भारी बारिश के कारण योजना के करीब 4 किलोमीटर लंबी लाइन के पाइप बह गए थे। योजना के ठीक होने के बाद उपभोक्ताओं को राहत मिली है। अभी तक जलसंस्थान इस क्षेत्र में पानी की सप्लाई के लिए टैंकर चला रहा था वहीं कुछ उपभोक्ता हैंडपंप तो कुछ प्राकृतिक स्रोतों से पानी की आपूर्ति कर रहे थे। जलसंस्थान के अधिशासी अभियंता पीके सैनी ने बताया कि पाबौ पुनर्गठन योजना से पाबौ सहित भैंसकोट, मूसागली, पापड़तोली, कलगड़ी गांवों में पानी की सप्लाई को लेकर परेशानी थी। इस बीच योजना के लिए देहरादून से पाइपों का लाकर करीब 4 किलोमीटर लंबी ल...