पौड़ी, अगस्त 11 -- लोनिवि मंत्री सतपाल महाराज ने भारी बारिश के कारण बंद पाबौ- झंगरबौ-गढीगांव-पिनानी सड़क को यातायात के लिए बहाल करने के निर्देश दिए है। मंत्री ने इस संबंध में आला अफसरों और डीएम पौड़ी से बात कर इस सड़क सहित जिले में बंद सड़कों पर भी शीघ्र कनेक्टिविटी बहाल करने को कहा। जिले में सोमवार को बारिश के कारण 28 सड़कें बंद रही। लोनिवि मंत्री महाराज ने बताया कि बारिश से प्रदेश में कई जगहों पर भूस्खलन हुआ है और इससे सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई है। पौड़ी जिले के चौबट्टाखाल के तहत पाबौ झंगरबौ-गढीगांव-पिनानी सड़क के क्षतिग्रस्त होने की जानकारी भी मिली है। इस सड़क पर यातायात बहाल करने के लिए डीएम पौड़ी को निर्देश दे दिए गए हैं। लोनिवि मंत्री ने बताया कि मौके पर सड़कों को खोलने के लिए मशीनें लगी हुई हैं। लोनिवि मंत्री ने कहा है कि शीघ्र ही वह...