देहरादून, जनवरी 12 -- पौड़ी। पाबौ को उप तहसील का दर्जा देने और क्षेत्र में उप जिला चिकित्सालय खोले जाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता गणेश भट्ट का धरना सोमवार को भी पाबौ बाजार में जारी रहा। गणेश भट्ट बीती 2 जनवरी से लगातार धरने पर बैठे हैं। उन्होंने सरकार से पाबौ में उप जिला चिकित्सालय खोलने, अटल आदर्श इंटर कॉलेज में शिक्षकों की तैनाती करने, ग्रामीण सड़कों का डामरीकरण कराने और वन्य जीवों से हुए नुकसान का प्रभावितों को उचित मुआवजा देने की मांग दोहराई। उन्होंने कहा कि जब तक मांगों पर ठोस कार्रवाई नहीं होती, तब तक उनका धरना जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...