पौड़ी, अगस्त 8 -- 6 अगस्त को भारी बारिश से आई आपदा से पाबौ ब्लाक के चरगढ़, सिवाल, गड़िगांव में भी ग्रामीणों को काफी नुकसान हुआ है। इन गांवों में आपदा ने ग्रामीणों का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। चरगढ़ गांव में बरसाती गदेरा उफान पर आने से आए मलबे से ग्रामीणों के धान के खेत पट गए हैं। इससे ग्रामीणों को फसल और खेतों का काफी नुकसान हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि वे इन्हीं खेतों पर जीवन यापन करते हैं, ऐसे में फसल के नुकसान से आर्थिक संकट गहरा गया है। उन्होंने जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप नेगी ने बताया कि बीते दिनों हुई बारिश से गड़िगांव में भूस्खलन से कई घरों में मलबा घुस गया। सिवाल गांव में भी कई मकान खतरे की जद में आ गए हैं। भूस्खलन की चपेट में एक गौशाला के आने से तीन गाय और तीन बकरियां मलबे मे...