गाज़ियाबाद, जून 9 -- लोनी। लोनी विधायक ने सोमवार को पाबी उपकेंद्र की क्षमता वृद्धि के लिए लगाए गए दस एमवीए ट्रांसफार्मर का फीता काटकर उद्घाटन किया। ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि होने से उपभोक्ताओं व उद्यमियों को बिजली ओवरलोडिंग व ट्रिपिंग की समस्या से राहत मिलेगी। लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने विद्युत निगम द्वारा उपकेंद्र में ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि की गई है। इस मौके पर विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा लोगों को ओवरलोडिंग व बिजली ट्रिपिंग की समस्या से राहत देने के लिए ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि की जा रही है। पाबी सादकपुर उपकेंद्र में दस एमवीए ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि की गई। जिससे उपकेंद्र की कुल क्षमता 30 एमवीए हो गई है। अधीक्षण अभियंता सुभाष चंद्रा ने बताया कि क्षमता वृद्धि किए जाने से पूजा कालोनी, खुशहाल पार्क में रहने...