मेरठ, दिसम्बर 2 -- सरधना। तहसील क्षेत्र के पाबली खास गांव में दबंग लोगों ने अवैध रूप से कब्रिस्तान की भूमि पर कब्जा कर लिया है। ग्रामीणों ने विरोध किया तो दबंगों ने भुगतने की धमकी दे दी। ग्रामीणों ने सोमवार को एसडीएम से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। शाह आलम पुत्र आसिफ खान ने बताया कि कुछ दबंग लोगों ने कब्रिस्तान की भूमि पर जबरन कब्जा कर लिया है। अब वे उस भूमि पर प्लॉटिंग करने का प्रयास कर रहे हैं। ग्रामीणों ने विरोध किया तो दबंगों ने भुगतने की धमकी दी। ग्रामीणों के अनुसार वे कई बार इस मामले की शिकायत अधिकारियों से कर चुके हैं। एसडीएम के आदेश पर लेखपाल ने मौके पर जाकर भूमि की पैमाइश की और निशान लगाकर कब्रिस्तान की सीमा तय की थी। आरोप है कि बावजूद इसके दबंग लोग कब्जा नहीं छोड़ रहे हैं और कार्य कर रहे हैं। सोमवार को ग्रामीणों ने एक बार फ...