बागपत, दिसम्बर 2 -- बागपत। बागपत कोतवाली क्षेत्र के पाबला गांव में हुई 10 गायों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। गायों की मौत किसी बीमारी से नहीं, बल्कि फफूंदी युक्त चारा खाने से हुई थी। यह चारा गौ पालक होटलों से लेकर आया था। पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने गौ पालक को गायों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भेज दी है। पाबला गांव का किसान प्रदीप गुर्जर गाय पालन करता है। उसके यहां 15 से अधिक गाय है। गत 23 और 24 नवंबर को प्रदीप गुर्जर की 10 गांयों की रहस्मय तरीके से मौत हो गई थी। जिसके बाद प्रदीप गुर्जर ने पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को गायों की मौत की सूचना दी थी। सूचना मिलते ही पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया था। जिसके बाद सीवीओ डा. अरविंद त्रिपाठी चार विशेषज्ञों की टीम के साथ गांव में पहुंचे थे और मेरठ कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्व...