हाजीपुर, जून 5 -- महुआ, एक संवाददाता सरकार द्वारा प्लास्टिक पर पाबंदी के बावजूद उपयोग धरल्ले से हो रहा है। फुटपाथ दुकान से लेकर सारे बड़े दुकानों में सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग धरल्ले से किए जा रहा है। हालांकि कभी-कभी नगर प्रशासन द्वारा छापेमारी कर कुछ दुकानदारों को जुर्माना लगाकर काम कर लेती है। बुधवार को यहां महुआ बाजार सहित सारे चौक चौराहों से लेकर हाट में सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग किया जा रहा था। खाने की वस्तु हो या अन्य सामान, सब्जियां हो या फल लोग प्लास्टिक में ले जाते दिखे। सरकार के सिंगल यूज प्लास्टिक पर पाबंदी लगाए हुए 3 वर्ष बीतने को हैं, लेकिन पूर्व की तरह ही इसकी खपत है। इसके पीछे आम लोगों का आलस भी है। बाजार में जब भी कुछ खरीदने जाते हैं तो थैला लेकर नहीं जाते हैं। अगर दुकानदार पॉलिथीन नहीं देते हैं तो ग्राहक अगले दुका...