नोएडा, जुलाई 1 -- डीजल-पेट्रोल पर पाबंदी से एहतियात बरती लोगों ने मेट्रो और कैब का सहारा लिया नोएडा। वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली में मंगलवार से नया फैसला लागू हो गया है। इसके तहत उम्र पूरी कर चुके वाहनों को ईंधन नहीं दिया जाएगा। ऐसे में गौतमबुद्ध नगर में पंजीकृत पुराने वाहनों को लेकर लोग नहीं गए। लोगों ने मेट्रो और कैब का सहारा लिया। गौतमबुद्ध नगर में 208856 पुराने वाहन पंजीकृत हैं। इनमें से कबाड़ में 17239 वाहन दिए गए हैं। वहीं, दिल्ली एनसीआर से बाहर 13417 वाहनों को ले जाने के लिए परिवहन विभाग ने अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किया है। सेक्टर 12 निवासी जोगिंदर ने कहा कि दिल्ली में पुराने वाहनों को पेट्रोल देने पर पाबंदी लगा दी गई है। उन्होंने कहा कि नोएडा में पाबंदी लगने के बाद वे अपने वाहन को कबाड़ मे दे देंगे। नोएडा एक्सटेंशन निवासी रवींद्र प्...