रिषिकेष, जुलाई 2 -- लोनी अर्बन मल्टी स्टेट क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट कोऑपरेटिव सोसाइटी के निवेशकों और एजेंटों का कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन जारी है। उन्होंने सरकार से पाबंदी अधिनियम के तहत निवेशकों के पैसे दिलवाने और कंपनी के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने की मांग की। बुधवार को आईडीपीएल में एलयूसीसी के निवेशकों का धरना प्रदर्शन 42 वें दिन भी जारी रहा। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि एलयूसीसी भारत सरकार कृषि मंत्रालय द्वारा पंजीकृत है। यह सोसायटी तीन राज्यों में बैंकिंग का काम कर रही है। इस कंपनी में प्रदेश के करीब दो लाख निवेशकों ने आरडी, एफडी, एमआईपी के माध्यम से करीब 500 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया। कुछ समय पहले सोसायटी ने बिना सूचना के सोसायटी का पोर्टल बंद कर दिया। बीते नवंबर महीने से सोसायटी का मोबाइल ऐप और वेबसाइट भी बंद है। कहा कि 25 हजार महिलाए...