गुड़गांव, अक्टूबर 19 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। पाबंदियों के बीच मिलेनियम सिटी की रिहायशी सोसाइटियों में दीपावली का त्यौहार धूमधाम से मनाया जाएगा। आरडब्ल्यूए ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए ग्रीन पटाखों को छुड़ाने के लिए समयसीमा का निर्धारण किया है। ग्रीन पटाखों को सोसाइटी के बाहर छुड़ाने की सलाह जारी की है। सेक्टर-50 स्थित फ्रेस्को सोसाइटी में करीब 800 परिवार रहते हैं। आरडब्ल्यूए की तरफ से सलाह जारी की गई है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार रात आठ बजे से लेकर रात 10 बजे तक ग्रीन पटाखों को छुड़ाया जा सकता है। इसके लिए सोसाइटी मार्केट के पीछे की जगह का चयन किया है। सोसाइटी परिसर में पटाखों को छुड़ाने पर प्रतिबंध लगाया है। इसका कारण छोटे बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों की सुरक्षा के साथ-साथ प्रदूषण और कचरा फैलना बताया है। आ...