नई दिल्ली, जुलाई 16 -- एक बार फिर दिल्ली के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे और उनके अभिभावक बेहद चिंतित और डरे हुए हैं। वजह है एक के बाद एक स्कूलों को मिल रहीं बम वाली धमकियां। पिछले दिन दिन में 9 स्कूलों के लिए इस तरह की धमकी भरे ईमेल भेजे गए हैं। गनीमत है कि जांच पड़ताल के बाद सभी धमकियां झूठी निकलीं। अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आखिर कौन, कहां से इस तरह दहशत फैला रहा है। न्यूज 18 की एक रिपोर्ट में जांचकर्ताओं के हवाले से बताया गया है कि ताजा धमकी भरे ईमेल्स पिछले साल चले लंबे सिलसिले की तरह हैं और पता चला है कि इन्हें जर्मनी से भेजा गया है। हालांकि, उन्हें आशंका है कि धमकी भेजने वाले ने वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) का इस्तेमाल किया होगा और हो सकता है कि वास्तविक लोकेशन को मास्क कर दिया होगा। जांच में शामिल एक अधिकारी ने बताया कि...