मैनपुरी, नवम्बर 25 -- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने भाजपा और सरकार की नीतियों पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि पाप करने वालों का नाश स्वयं भगवान श्रीराम करेंगे। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा डिटेंशन सेंटर बनाने के निर्देश पर उन्होंने टिप्पणी की कि देश में घुसपैठ को लेकर लगातार बयान दिए जाते हैं लेकिन वास्तविक कार्रवाई दिखाई नहीं देती। कुछ लोग सत्ता में बने रहने के लिए देश की एकता से समझौता करने को भी तैयार हैं और इसका उत्तर केवल जनता दे सकती है। मैनपुरी पहुंचे सपा के राष्ट्रीय महासचिव ने बिहार में एसआईआर प्रक्रिया के दौरान अफरा-तफरी और तीन हफ्तों में 16 बीएलओ की मौत पर गंभीर चिंता जताई। उनके अनुसार प्रशासनिक दबाव में जब किसी को अपनी अंतरात्मा के विरुद्ध कार्य करने को मजबूर किया जाता है, तो आत्महत्या जैसी घटनाएं...