नई दिल्ली, मई 9 -- कांग्रेस की जम्मू कश्मीर इकाई ने गुरुवार रात पाकिस्तान द्वारा जम्मू और आसपास के इलाकों में किए गए ड्रोन और मिसाइल हमलों की कड़ी निंदा की है। कांग्रेस ने इसे भड़काऊ और उकसावे वाली कार्रवाई बताया और कहा कि पाकिस्तान को अपने पापों की सजा भुगतनी पड़ेगी। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रविन्द्र शर्मा ने कहा, 'पार्टी पाकिस्तान के इन उकसावे भरे कदमों की निंदा करती है। पाकिस्तान ने गुरुवार रात जम्मू शहर और अन्य इलाकों में ड्रोन और मिसाइल हमले किए।' उन्होंने आगे कहा, "पाकिस्तान को अपने पापों की कीमत चुकानी होगी।" पाकिस्तान ने गुरुवार को पठानकोट और उधमपुर सहित कई जगहों पर सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन भारतीय सेना ने हर प्रयास को विफल कर दिया। इससे पहले भारत ने बुधवार को 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान-आध...