संवाददाता, जून 13 -- एक बच्ची को पिता का मां को पीटना इतना नागवार गुजरा कि उसने कुएं में कूदकर जान दे दी। चार घंटे की मशक्कत के बाद बच्ची का शव निकाला जा सका। बताया जा रहा बच्ची बीमार थी, उसकी मां उसे किसी देवस्थान ले जाने की बात कर रही थी। इसी बात पर नाराज होकर पति महिला को पीट रहा था। शहर कोतवाली क्षेत्र के मवई गांव निवासी 10 वर्षीय अंजना पुत्री जीत कुमार बीमार थी। बुधवार को उसे जिला अस्पताल से छुट्टी कराकर परिवार वाले घर लाए थे। पुलिस के मुताबिक गुरुवार सुवह उसकी मां चंपा पड़ोस की महिलाओं से बच्ची पर भूत-प्रेत का साया बताकर किसी देवस्थान ले जाने की बात कह रही थी। यह बात जीत कुमार ने सुन ली। उसने पत्नी को अंदर बुलाया और पीटने लगा। यह देख अंजना ने मां को बचाने की कोशिश की, पर पिता ने उसे डपट दिया। बच्ची ने पिता से कहा कि मां को न मारो, न...