नई दिल्ली, मई 7 -- आमिर खान वैसे तो फिल्ममेकर्स के परिवार से आए हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्हें काफी मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा है। आमिर की बॉलीवुड में जर्नी आसान नहीं रही है। आमिर के पिता ताहिर हुसैन, फिल्म प्रोड्यूसर थे, लेकिन वह नहीं चाहते थे कि आमिर एक्टर बनें। अब आमिर ने बताया कि कैसे वह डरते थे कि अगर उनके पिता को पता चल गया कि वह एक्टर बनना चाहते हैं, तो वह उनकी जान ले लेंगे।क्यों थे पिता खिलाफ आमिर ने वेव समिट में कहा, 'मैं एक ऐसे परिवार में बड़ा हुआ जहां मेरे पिता प्रोड्यूसर थे, लेकिन हमें फिल्मों से दूर रहने को कहा जाता था। मेरे पैरेंट्स इसके खिलाफ थे। मुझे अपने परिवार के खिलाफ जाना पड़ा फिल्मों में काम करने के लिए। मेरे पिता को जल्द ही गुस्सा आ जाता था इसलिए हमारी कभी हिम्मत नहीं हुई उनके सामने कुछ बोलने की।'टेन्निस भी करवा ...