कन्नौज, अप्रैल 9 -- छिबरामऊ, संवाददाता। उच्च प्राथमिक व प्राथमिक विद्यालय कुंवरपुर बनवारी के बच्चों ने संयुक्त रूप से स्कूल चलो अभियान के तहत रैली निकाली। रैली में शामिल बच्चे पापा मेरा नाम लिखा दो सरकारी स्कूल में के नारे लगाते हुए चल रहे थे। उच्च प्राथमिक विद्यालय व प्राथमिक विद्यालय कुंवरपुर बनवारी के बच्चों ने अपने शिक्षकों की मौजूदगी में गांव में स्कूल चलो अभियान के तहत रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया। रैली के दौरान शिक्षक अभिभावकों को परिषदीय स्कूलों में मिलने वाली सुविधाओं, नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकें, मध्यान्ह भोजन, स्वेटर, बैग, जूता, मोजा की जानकारी देते हुए स्वच्छ व हवादार वातावरण व योग्य शिक्षकों द्वारा शिक्षण कार्य कराए जाने की जानकारी देते हुए जागरूक करते हुए चल रहे थे। इस दौरान शैलेष कुमार मिश्रा, अटलबिहारी दीक्षित, रावेंद्र स...