नई दिल्ली, जून 30 -- तमिलनाडु के तिरुप्पुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां 27 वर्षीय नवविवाहिता ने दहेज प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली। मृतका एक सफल गारमेंट उद्यमी अन्नादुरई की बेटी थीं और अप्रैल महीने में उनकी शादी हुई थी। मामला दहेज प्रताड़ना का बताया जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, लड़की के घरवालों ने शादी के वक्त दहेज में लड़के वालों को 70 लाख रुपए की कार, लाखों के जेवर दिए थे। नवविवाहिता ने मरने से अपने पिता को सात ऑडियो मैसेज भेजे। इन संदेशों में महिला की मनोदशा का अंदाजा लगाया जा सकता है। महिला अपने पिता से माफी मांगते हुए कह रही है- पापा मुझपर शक मत करना, मेरे आस-पास सब नाटक कर रहे हैं और इस बार मेरी कोई गलती नहीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला का नाम रिधन्या बताया जा रहा है। अप्रैल महीने में उसकी शादी 28 वर्...