अलवर, अगस्त 19 -- राजस्थान के अलवर में खैरथल जिले में पिछले दिनों नीले ड्रम में एक लाश मिली थी। ये लाश उसी घर में किराए पर रह रहे हंसराज की थी। पत्नी सुनीता तीन बच्चों के साथ गायब थी। उसके साथ मकान मालिक का बेटा जितेंद्र भी गायब था। पुलिस इन दोनों की तलाश में लगी हुई थी कि तभी पुलिस को सूचना मिली की ईंट के भट्टे पर एक शख्स एक महिला के साथ काम मांगने आय़ा है और ये महिला वही है जिस पर पति की हत्या का आरोप है। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मंगलवार सुबह दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मामले में खुलासा करते हुए बताया कि सुनीता और जितेंद्र में अवैध संबंध था हंसराज को रास्ते से हटाने के लिए उन्होंने उसकी हत्या कर शक को नीले ड्रम में डाल दियाय़ साथ में नमक भी भर दिया ताकी शव से बदबू ना आए। अब इस मामले में हंसराज और सुनीता के 8 साल के बेटे ने भी...