ग्रेटर नोएडा, अगस्त 23 -- ग्रेटर नोए़डा के सिरसा गांव में में पत्नी को जिंदा जलाकर मारने की खौफनाक घटना सामने आई है। जानकारी के मुताबिक वारदात को पति और ससुरालवालों ने मिलकर अंजाम दिया है। महिला की बहन ने मामले में शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है कि साल 2016 में दोनों बहनों की एक ही परिवार में शादी हुई थी। मृत महिला की पहचान निक्की के तौर पर हुई है। महिला की बहन कंचन ने बताया कि शादी में लड़ेकावालों को एसयूवी दीगई थी लेकिन इसके बावजूद वह और दहेज मांगते रहे। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है जिसमें पति, सास, ससुर और देवर शामिल है। पति को हिरासत में ले लिया गया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। गुरुवार रात को निक्की को गंभीर हालत में ग्रेटर नोएडा के फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया था। इसके बाद उसे दिल्ली के सफदरजंग ...