पीलीभीत, नवम्बर 7 -- पीलीभीत में सीओ ने घटना की एक मात्र प्रत्यक्षदर्शी मृतका अनीता के बेटी से पूछताछ की। उसने पुलिस को बताया आए दिन दोनों झगड़ा होता था। शुक्रवार को भी उनमें पहले झगड़ा हुआ। उसके बाद पापा ने पटली से मम्मी की पिटाई लगाई जिससे वह आंगन में गिर गईं। कढ़ेरचौरा के आरोपी राजबहादुर के दो बच्चे हैं। इनमें बेटा शिवा 12 साल और छोटी बेटी कश्मिा 9 साल की है। रोजाना की तरह अनीता पति राजबहादुर की दुकान के लिए चाट पकौड़ी तैयार कर रही थी। शिवा पड़ोस के स्कल में पढ़ने गया था। बेटी करिश्मा घर पर ही थी। उसके सामने ही पति पत्नी में विवाद हुआ। उसके बाद राजबहादुर ने अनीता पर पटली से वार किए। घटना के बाद सीओ डॉ. प्रतीक दहिया ने करिश्मा से पूछताछ की। उसने बताया कि पहले देानों में जुबानी झगड़ा होता रहा। उसके बाद मम्मी घर में आंगन में चली गई। पापा ने चूल्...