शाहजहांपुर, अगस्त 19 -- राजस्थान के खैरथल तिजारा जिले का 'नीले ड्रम' हत्याकांड अब खुल चुका है। शाहजहांपुर जिले के खुटार थाना क्षेत्र के नवादिया नवाजपुर निवासी हंसराज उर्फ सूरज की हत्या के मामले में उसकी पत्नी सुनीता और मकान मालिक व ईंट-भट्ठा मुनीम जितेंद्र को पुलिस ने मंगलवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान तीनों बच्चे भी बरामद किए गए। एक बेटे ने नीले ड्रम में मिली पिता की लाश के सारे रहस्यों से पर्दा उठा दिया है। राजस्थान के खैरथल तिजारा के एसपी मनीष चौधरी के मुताबिक पूछताछ में बड़े बेटे हर्षल ने बताया कि 15 अगस्त की रात मां और जितेंद्र अंकल के साथ पिता ने शराब पी थी। मां ने दो पैग लिए। पिता को खूब शराब पिलाई। इसके बाद दोनों ने तकिए से मुंह दबाकर पिता की जान ले ली। हर्षल ने बताया कि सुबह ड्रम में पानी खाली करके शव डालते भी उसने देखा। ...