मेरठ, जुलाई 7 -- मेरठ/जानी। हिटी कविता जिस पति के नाम का सिंदूर अपनी मांग में सजाती थी, उसके ही कत्ल की खौफनाक प्लानिंग बनाई। इस साजिश में 23 साल की बेटी को सोनम को भी बरगलाकर शामिल कर लिया। सुभाष चूंकि बेटी के प्यार के खिलाफ था, इसलिए कविता ने बेटी को अपने साथ मिलाया। बेटी को झांसा दिया कि सुभाष का कत्ल कराने में मदद करेगी तो हत्या के बाद सोनम की शादी विपिन से करा देगी। सोनम अपने प्यार को पाने के लिए साजिश में शामिल हो गई और अपने ही पिता की कातिल बन बैठी। बॉयफ्रेंड को बुलाकर सुभाष की हत्या करने की योजना बनाई और 23 जून की रात को वारदात अंजाम दी गई। --------------- मैंने पापा के साथ गलत कर दिया : सोनम पुलिस ने सोनम का मोबाइल फोन कब्जे में लेकर जांच की। इंस्टाग्राम पर प्रेमी से बातचीत करने और कॉल करने के साक्ष्य मिले हैं। सोनम ने पिता की हत...