नई दिल्ली, मार्च 29 -- बॉलीवुड एक्ट्रेस पलक तिवारी को जब मुंबई एयरपोर्ट पर पापाराजी ने अनन्या पांडे कहकर पुकारना शुरू किया तो वह इरिटेट गईं। एक्ट्रेस का एयरपोर्ट से यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। उन्हें बार-बार अनन्या पांडे का जिक्र आने पर परेशान होते देखा जा सकता है। पापाराजी विरल भयानी ने यह वीडियो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है जिसमें फोटोग्राफर पहले तो एक्ट्रेस से रुकने के लिए कहता है और फिर कई बार उनके एक ही सवाल पूछता है कि आपको पलक कहें या अनन्या कहें?पापाराजी के सवाल पर भड़कीं पलक शुरू में तो पलक तिवारी ने पापाराजी की बात को नजरअंदाज किया लेकिन फिर बार-बार यही सवाल पूछे जाने पर अनन्या पांडे नाराज हो जाती हैं और बोलीं, "हमेशा ऐसे क्यों बोलते हो आप लोग?" एक्ट्रेस को नाराज होता देख एक फोटोग्राफर ने उनका मूड लाइट...