हाथरस, अक्टूबर 4 -- सादाबाद। पापांकुशा एकादशी के पावन अवसर पर शुक्रवार को नगर के बिजलीघर रोड स्थित बाबा खाटू श्याम मंदिर में सुबह से ही बाबा श्याम के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लग गईं। एकादशी पर बाबा श्याम के दरबार को फूलों की मालाओं और विद्युत रोशनियों से सजाया गया। बाबा के दिव्य व आकर्षक श्रृंगार ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। मंदिर में सुबह से लेकर शाम तक भजन संकीर्तन आयोजित किए गए। मंदिर में दूर-दूर से आए भक्तों ने बाबा श्याम के दरबार में शीश नवाया और मनोकामना पूरी होने की प्रार्थना की। मंदिर समिति ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था की। दर्शनार्थियों के लिए जलपान, प्रसाद वितरण और सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था रही। वहीं अखंड भजन संध्या और भव्य प्रसादी वितरण का भी आयोजन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...