नई दिल्ली, अप्रैल 22 -- अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस इस वक्त चार दिन के भारत दौरे पर हैं और मंगलवार को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गर्मजोशी से की गई मेहमाननवाजी की दिल से तारीफ की। राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, जयपुर में भारत-अमेरिका रिश्तों पर आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए वेंस ने एक मजेदार वाकया साझा किया। उन्होंने बताया कि उनका सात साल का बेटा इवान अब इंडिया में रहने की इच्छा जता रहा है। वेंस ने कहा, "हम कल प्रधानमंत्री के घर डिनर पर थे। खाना बहुत ही स्वादिष्ट था और वो हमारे तीनों बच्चों के साथ बेहद प्यार से पेश आए। डिनर के बाद इवान मेरे पास आया और बोला- पापा, मुझे लगता है मैं इंडिया में रह सकता हूं।" हालांकि, इसी गर्मी की मार ने इवान का मन थोड़ा बदल भी दिया। वेंस ने हंसते हुए कहा, "करीब 90 मिनट की जयपुर की धूप में घूमने...