हरिद्वार, जुलाई 17 -- हरिद्वार की पवित्र हरि की पौड़ी, जहां लोग आस्था और शांति की तलाश में आते हैं, वहां एक युवक ने अपनी जिंदगी खत्म करने का मन बना लिया था। लेकिन उसके पिता की सूझबूझ और पुलिस की सतर्कता ने युवक की जान बचा ली। दरअसल शख्स ने अपने पिता को वीडियो कॉल करके कहा, "पापा, मैं हरि की पौड़ी पर हूं और सुसाइड करने आया हूं। अब मुझसे और सहा नहीं जा रहा।' पिता ने तुरंत पुलिस को इसकी खबर दी और पुलिस भी तुरंत एक्शन में आ गई। मामला बीचे 15 जुलाई का है,जब देहरादून के नेहरू कॉलोनी निवासी एक पिता को उनके बेटे गौरव ने वीडियो कॉल कर सुसाइड की बात कही। कॉल के दौरान गौरव के पीछे काले-सफेद रंग की टाइल्स और गंगा की बहती धारा साफ दिख रही थी, जिसने पिता के दिल में खौफ पैदा कर दिया।पिता की सूझबूझ और पुलिस की तत्परता पिता ने तुरंत हरिद्वार पुलिस कंट्रोल...