पटना, मई 25 -- आरजेडी विधायक और लालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप की सोशल मीडिया पर अनुष्का यादव के साथ वायरल हुई फोटो के बाद मचे घमासान के बीच राजद चीफ लालू यादव ने बड़ा एक्शन लेते हुए तेज प्रताप को आरजेडी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है, साथ ही परिवार से भी दूर कर दिया है। जिसके बाद अब रोहिणी आचार्य ने भी भाई तेज प्रताप को खरी-खोटी सुनाई है, और नसीहत दे डाली है। लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने एक्स पर लिखा कि जो परिवेश, परंपरा, परिवार और परवरिश की मर्यादा का ख्याल रखते हैं। उन पर कभी सवाल नहीं उठते हैं , जो अपना विवेक त्याग कर अमर्यादित आचरण, परिवार की प्रतिष्ठा की सीमा को बारम्बार लांघने की गलती- धृष्टता करते हैं, वो खुद को आलोचना का पात्र खुद ही बनाते हैं। हमारे लिए पापा देवतुल्य हैं, परिवार हमारा मंदिर और गौरव है। पापा के अथक ...