बांका, अक्टूबर 29 -- बौसी, निज संवाददाता। लोक आस्था का महापर्व छठ मंदार क्षेत्र में आस्था और उल्लास के साथ मनाया गया। मंदार पर्वत की तराई में अवस्थित पवित्र पापहरनी सरोवर में सोमवार को छठ व्रती महिलाओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया। आसपास के गांव के छठ व्रती महिलाएं पारंपरिक छठ के गीत को गाते हुए गाजे-बाजे के साथ पापहरनी सरोवर पहुंची जहां पर डाला को सजाया गया । वहां पर मौजूद पंडित अवधेश पंडित भवेश चंद्र झा के द्वारा विधि विधान से पूजा के बाद दिया गया। मौके पर पहुंचे डीएम नवदीप शुक्ला एवं एस पी उपेंद्रनाथ वर्मा ने भी अर्घ्य दिया। इस अवसर पर पर डीएम एवं एसपी ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए सरोवर में एसडीआरएफ की तैनाती की गई है। इस दौरान काफी संख्या में आम श्रद्धालु भी वहां मौजूद रहे। जानकारी हो कि पापहरनी सरोवर में बौसी, बाराहाट, पं...