संभल, जून 21 -- धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व से परिपूर्ण पापमोचन तीर्थ स्थल पर अब आध्यात्म और हरियाली का संगम देखने को मिलेगा। नगर पालिका परिषद संभल और वन विभाग के संयुक्त प्रयास से यहां "सिंदूर वाटिका" विकसित की जाएगी, जिसमें सिंदूर के 108 पौधे रोपे जाएंगे। राजस्व विभाग की भूमि पर वाटिका तैयार की जाएगी। शुक्रवार को नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी डॉ. मणिभूषण तिवारी और वन क्षेत्राधिकारी बृजमोहन सिंह ने स्थल का निरीक्षण कर योजना को अंतिम रूप दिया। वन विभाग पौधों की व्यवस्था करेगा, जबकि नगर पालिका वाटिका की संरचना, देखभाल और सौंदर्यीकरण की जिम्मेदारी निभाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ऑपरेशन सिंदूर के बाद अपने आवास पर सिंदूर का पौधा रोपकर इसके धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को राष्ट्रीय मंच पर स्थापित किया था। सिंदूर का पौधा - शक्ति, ...