लखीसराय, मार्च 19 -- कजरा, ए.सं.। पापमोचनी एकादशी व्रत अपने आप में बहुत महत्वपूर्ण होता है। यह भगवान विष्णु को समर्पित है। हिंदू धर्म में इस दिन को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। आचार्य अशोक पांडेय ने बताया कि जो साधक इस उपवास को रखते हैं उनकी सभी इच्छाएं पूरी होती है। माह में दो बार शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष में एकादशी आती है। वैदिक पंचांग के अनुसार इस साल यह एकादशी 25 मार्च को मनाई जा रही है। माना जाता है कि जो भक्त इस दिन भक्ति पूर्ण उपासना करते हैं उन्हें ध्यान,वैभव और अपार यश की प्राप्ति होती है। वहीं इस मौके पर तुलसी पूजा भी जरूर करनी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...