मुजफ्फर नगर, जुलाई 19 -- कस्बे की तहसील कालोनी निवासी युवक द्वारा कांवड़ियों के लिए लाए गए पापड़ में कीड़े रेंगते हुए मिले। युवक ने फुट इंस्पेक्टर को इसकी शिकायत की है। कस्बा निवासी लोकेश शर्मा ने बताया कि वह शिव भक्तों की सेवा करने के लिए बाजार से पापड़ के दो पैकेट लेकर आया था। जब पापड़ का पैकेट खोला, तो उसके अंदर कीड़े निकले। दूसरा पैकेट देखा तो उसके अंदर भी कीड़े थे। जिसके चलते उन्होंने दूसरा पैकेट नहीं खोला है। लोकेश शर्मा का कहना है कि इस तरह के पापड़ को खाने से किसी भी व्यक्ति की हालत खराब हो सकती है। किसी के साथ कोई हादसा न हो, इसीलिए हमने फूड इंस्पेक्टर को शिकायत करते हुए कठोर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...