अमरोहा, अगस्त 5 -- शहरों से लेकर कस्बों तक फैली चोरों की दहशत खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। रविवार रात बस्ती के मोहल्ला पापड़ी तालाब में अचानक चोरों का शोर मच उठा। अफरातफरी के बीच सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर देर रात तक मोहल्ले की खाक छानी लेकिन चोर कहीं दिखाई नहीं दिए। जिले में ड्रोन और चोरों से जुड़ी अफवाहों को रोकना पुलिस के लिए चुनौती बनता जा रहा है। जागरूकता के लिए चलाई जा रही मुहिम के बावजूद अफवाहों का जोर बढ़ता ही जा रहा है। इसी शोर के बीच निर्दोष पीट दिए जा रहे हैं। हालात ये हैं कि शाम ढलते ही ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहरों व कस्बों में अजीब सी दहशत फैल रही है। इसी कड़ी में रविवार रात बस्ती के मोहल्ला पापड़ी तालाब में चोरों के घुसने का शोर मच गया। घबराए लोग घरों से बाहर निकल आए। मोहल्लों में अफरातफरी मच गई...