धनबाद, सितम्बर 22 -- धनबाद धनबाद जिला कमेटी ने झारखंड पान स्वासी तांती कल्याण समिति की बैठक का आयोजन किया। बैठक जगजीवन नगर के बालाजी मंदिर प्रांगण में हुई। अध्यक्षता निश्चित कुमार गुप्ता ने की। बैठक में जिला कमेटी का चुनाव कराना, झारखंड सरकार से तांती को पान का दर्जा दिलाने, महिला सशक्तीकरण, शिक्षा के क्षेत्र में समाज को आगे बढ़ाने सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में प्रदेश महासचिव विजय दास, निर्मल दास, पंकज दास, जिला सचिव नरेंद्र कुमार भोला, दशरथ तांती, डीके पटवा, आनंद प्रसाद, जयशंकर प्रसाद, भोला तांती, संतोष तांती, कृष्ण लाल, गौतम तांती, सरवन तांती, विनोद चंद्र मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...