लखनऊ, सितम्बर 10 -- यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 इस बार आगंतुकों को केवल शिल्प और संस्कृति से ही नहीं बल्कि खानपान की विविधता से भी रूबरू कराएगा। स्वाद उत्तर प्रदेश थीम के तहत आगंतुक गेट नंबर 3 से लेकर हॉल नंबर 7 तक प्रदेश के हर कोने के व्यंजनों का स्वाद ले सकेंगे। यहां 25 आकर्षक फूड स्टॉल्स लगाए जाएंगे, जहां देसी और विदेशी खरीदारों को यूपी के खानपान की समृद्ध परंपरा का अनुभव मिलेगा। बता दें कि 25 से 29 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो के तीसरे संस्करण का आयोजन होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 को आयोजन का शुभारंभ करेंगे। इस महाआयोजन में आने वाले बायर्स यूपी के स्वाद को भी चख सकेंगे। इसके लिए बड़े स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। फूड एंड बेवरेज सेक्शन के लिए खास तौर पर 3x3 मीटर आकार के 25 ...