प्रयागराज, अक्टूबर 18 -- फाफामऊ। गद्दोपुर चौराहे पर शुक्रवार की देर रात पान विक्रेता को गोली मारने वाले तीन अज्ञात नकाबपोशों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश में दबिश दे रही है। शनिवार को सीसीटीवी कैमरे की मदद से पुलिस ने क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक संदिग्ध युवकों को उठाकर पूछताछ कर रही है। सूत्रों को मानें तो पुलिस इस मामले के खुलासे के करीब पहुंच चुकी है। फाफामऊ थाना क्षेत्र के गद्दोपुर गांव के 45 वर्षीय शिवसेवक साहू पुत्र मैकू साहू की गद्दोपुर चौराहे पर पान की गुमती है। शुक्रवार देर रात वह अपने दुकान के बाहर खड़े थे। उनका छोटा भाई शिवराम साहू गुमती के अंदर बैठा था। तभी एक बाइक से तीन नकाबपोश वहां पहुंचे। दो बदमाशों ने शिवसेवक साहू पर बम फेंका, लेकिन वह नहीं दगा तो बदमाशों ने तमंचे से गोली मारी। गोली भी बगल से निकल गई। ...