नवादा, अक्टूबर 6 -- नवादा। राजेश मंझवेकर जिले में मगही पान की खेती का दायरा बढ़ाया जाएगा। पान विकास योजना के तहत जिले भर में वर्ष वर्ष 2025-26 से 2026-27 तक में मगही पान खेती को विस्तारित किया जाएगा। इच्छुक पान कृषक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। योजना का लाभ लॉटरी से चयन कर पान किसानों को पहुंचाया जाएगा। अगले एक-दो दिन में जिले का लक्ष्य विभागीय स्तर पर मिल जाएगा। चयनित पान किसान अनुदान का लाभ उठा सकेंगे, जिससे उन्हें खेती में आसानी होगी और किसी भी किसान के सामने पूंजी का संकट नहीं रहेगा। दरअसल पान की खेती में बड़ी पूंजी लगती है, जिस कारण अनेक किसान इस खेती से वंचित रह जाते हैं। उद्यान विभाग के नियमानुसार, 50 फीसदी अनुदान के साथ किसानों को पान खेती के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में 95 हेक्टेयर में जिले भर के प्रखंडों मे...