कुशीनगर, फरवरी 29 -- लक्ष्मीगंज, हिन्दुस्तान संवाद।नगर पंचायत रामकोला में राज्य जीएसटी टीम गोरखपुर ने पान मसाला और किराना के थोक भास्कर पान मर्चेंट की दुकान पर छापेमारी कर जांच शुरु की। बाज़ार में जांच शुरू होने से दुकानदारों में हड़कंप मच गया। व्यापारी अपनी दुकानों का शटर गिरा कर बंद कर दिये। जांच में 50 लाख रूपये का टैक्स चोरी का मामला सामने आया है। नगर पंचायत रामकोला के पुरानी बाजार में पान मसाला और किराना के थोक व्यापारी भास्कर पान मर्चेंट के दुकान पर बुधवार को राज्य जीएसटी की विशेष जांच शाखा गोरखपुर की टीम ने छापेमारी की। छापेमारी से पूरे बाजार में हड़कंप मच गया। टीम का नेतृत्व कर रहे सुनील वर्मा डिप्टी कमिश्नर जीएसटी (विशेष जांच शाखा गोरखपुर) ने टीम के साथ एक-एक अभिलेखों की जांच की। टीम में श्रद्धा कुमारी डिप्टी कमिश्नर, प्रशांत द्विव...