मिर्जापुर, जनवरी 4 -- मिर्जापुर, संवाददाता। पड़री और एसओजी की संयुक्त टीम ने शुक्रवार कोटवां गांव के पास पांच लाख के गांजा संग चार अंतरराज्यीय तस्करों को धर दबोचा। दो कार में गांजा लेकर छत्तीसगढ़ से बिहार जा रहे थे। पान-मसाला के बंडल में गांजा छुपा रखे थे। पकड़े गए दो तस्कर बिहार, एक बलरामपुर और एक चंदौली निवासी है। शनिवार सीओ सदर अमर बहादुर ने पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता कर मामले का खुलासा किया है। सीओ सदर ने बताया कि टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि दो स्विफ्ट कार में कुछ लोग गांजा लेकर हिन्दुवारी से मड़िहान बरकछा चुनार के रास्ते चन्दौली की ओर जा रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने पड़री के कोटवां ओवरब्रिज के पश्चिमी छोर के हाइवे पर वाहनों की चेकिंग करने लगी। तभी दो कार एक साथ पहुंची। पुलिस ने कार की तलाशी ली। दोनों कार डिक्की से पान मसाला के झोले में छ...