लखीमपुरखीरी, मई 29 -- लखीमपुर। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने बुधवार को ओदरहना महेवागंज स्थित पान मसाला बनाने वाली इकाई पर छापा मारा। यहां अनियमितताएं मिलने पर 13 लाख से ज्यादा की सामग्री सील की गई। इसके अलावा सात सैंपल भरकर जांच के लिए लैब भेजे गए हैं। सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा बृजेंद्र शर्मा ने बताया कि मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी राम आशीष मौर्य के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी नत्थू कुशवाहा, विपिन कुमार सिंह, रमेश सिंह की टीम ने महेवागंज स्थित पान मसाला बनाने वाली इकाई का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पान मसाला तैयार करने में प्रयोग की जाने वाली सामग्री की गुणवत्ता ठीक नहीं दिखी। पान मसाला के साथ ही तंबाकू पैकिंग का काम एक ही परिसर में मिला। मौके पर सुपरवाइजर संजय धवन व कर्मचारी मौजूद रहे। पैकिंग के लिए तैयार पान मसाला का ए...