कानपुर, जून 7 -- सेन पश्चिम पारा में पान मसाला थूकते वक्त मकान की दूसरी मंजिल से गिरकर युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। सतबरी रोड निवासी रामनरेश मिश्रा का 21 वर्षीय बेटा राज इंटर तक पढ़ाई करने के बाद इलाके में स्थित एक किराना की दुकान में काम करता था। शुक्रवार रात को बिजली जाने के बाद वह दूसरी मंजिल पर सोने चला गया। पान मसाला की लत होने के कारण देर रात वह थूकने के लिए उठा। इस बीच संतुलन बिगड़ने से वह दूसरी मंजिल से गिरकर घायल हो गया। घटना की जानकारी होने पर उसे कांशीराम ट्रांमा सेंटर ले गए। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...