रांची, फरवरी 18 -- रांची। झारखंड राज्य कर्मचारी महासंघ के राज्य अध्यक्ष आदिल जहीर ने पान मसाला, गुटखा, तंबाकू पर लगाए गए प्रतिबंध के निर्णय का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का यह निर्णय सराहनीय है। इससे कई जिंदगियां बचेंगी तथा युवा व छात्र वर्ग इस से दूर रहेंगे। आदिल ने कहा कि मां-बाप और परिवार के अभिभावकों को इससे राहत मिलेगी। उन्हे चिंता से मुक्ति मिलेगी। सरकार का लिया गया यह ठोस निर्णय स्वागत योग्य है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...