मुंगेर, सितम्बर 24 -- सिमरी बख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत मुख्य बाजार स्थित बड़ी दुर्गा स्थान के पास रविवार की रात चोरों ने एक पान दुकान को निशाना बना डाला। अज्ञात चोरों ने दुकान का ताला तोड़ नकदी सहित हजारों रुपये मूल्य की संपत्ति पर हाथ साफ कर लिया। घटना के बाद इलाके के दुकानदारों में दहशत का माहौल है। पीड़ित दुकानदार सचिदानंद साह, जो नगर परिषद क्षेत्र के कानू टोला के निवासी हैं, ने बताया कि वे प्रतिदिन की तरह रविवार रात दुकान बंद कर घर चले गए थे। सोमवार अहले सुबह नगर परिषद क्षेत्र में गश्त कर रहे निजी पहरेदार रुद्र ने दुकान का ताला टूटा देखा और तत्काल इसकी सूचना उन्हें दी। सूचना पाकर जब दुकानदार मौके पर पहुंचे तो देखा कि दुकान का ताला टूटा पड़ा है और भीतर रखा सामान बिखरा हुआ है। दुकान के अन्दर गया तो पाया कि अज्ञ...