पाकुड़, अप्रैल 24 -- पाकुड़। प्रतिनिधि नगर थाना क्षेत्र के बलिहारपुर स्थित एक दुकान में गांजा बेचने हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया है। गिरफ्तार शख्स अरविंद कुमार यादव बलिहारपुर का रहने वाला है। नगर थाने की पुलिस ने गांजा के साथ एक आरोपी को मिशन गेट के समीप पान की गुमटी से गिरफ्तार किया है। पुलिस को गांजा की खरीद बिक्री करने की जानकारी मिला था। छापेमारी करते हुए पुलिस ने लगभग 160 ग्राम गांजा बरामद किया है। थाना प्रभारी प्रयाग राज ने बताया कि मिशन गेट के पास पान की गुमटी में गांजा बेचने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस की गुमटी में छापेमारी किया। तलाशी के दौरान पुलिस को गुमटी से 46 पुड़िया गांजा बरामद किया है। जिसकी कीमत करीब तीन हजार रुपए बताया जा रहा है उन्होंने बताया कि नशीले पदार्थ के अवैध कारोबार में पहले से ...