रांची, नवम्बर 8 -- खलारी, प्रतिनिधि। खलारी के बचरा बाजारटांड़ स्थित एक पान दुकान में चोरी की घटना हुई है। चोर दुकान की एसबेस्टस सीट तोड़कर दुकान से Rs.15 हजार रुपये नकद समेत लगभग Rs.50 हजार रुपये का सामान चुरा ले गए। दुकान मालिक शिवकुमार मेहता ने बताया कि यह घटना रात के लगभग 12:30 बजे हुई। चोर दीवार के सहारे छत पर चढ़े और एसबेस्टस की चादर तोड़कर दुकान के अंदर घुस गए। चोरों ने नकद राशि के साथ-साथ सिगरेट, गुटखा, तंबाकू और पान मसाला जैसे अन्य सामान चुरा लिए। इस संबंध में पीड़ित ने पिपरवार थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...